मॉस्को (एजेंसी)। रवांडा पुलिस ने देश की राजधानी किगाली में आतंकवादी हमले की योजना बनाने के संदेह में 13 लोगों को हिरासत में लिया है। रवांडा नेशनल पुलिस ने शुक्रवार को अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘रवांडा पुलिस ने किगाली शहर के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी हमले करने की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किये गये 13 लोगों को रवांडा इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के साथ संयुक्त रूप से मीडिया के समक्ष परेड कराया।
संदिग्धों को किगाली तथा रुसीजी और न्याबिहू जिलों में हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने कहा, ‘संदिग्धों को शक्तिशाली विस्फोटक उपकरणों (आईईडी) की विभिन्न सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनमें तार, कीलें, फोन और विस्फोटक तथा कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाले वीडियो शामिल हैं। बताया जा रहा है कि संदिग्धों का ताल्लुक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से संबद्ध अलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज से है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।