चंडीगढ़ (सच कहूँ डेस्क)। महंगाई की मार ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। पिछले कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं जिससे रसोई से लेकर आम खर्चों में बढ़ोत्तरी हुई है। अब सवाल उठता है कि सरकार क्या कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कच्चे तेल की कीमत फरवरी में 6.42 डॉलर प्रति बैरल बढ़ी थी तो पेट्रोल-डीजल की कीमत में कंपनियों ने करीब 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए थे लेकिन अप्रैल में जब कच्चे तेल का दाम 1.33 डॉलर प्रति बैरल कम होता है तो वही फायदा जनता को देने के नाम पर पेट्रोल की कीमत में सिर्फ 16 पैसे की कमी की जाती है।
जुलाई माह में देखें तो कच्चे तेल की कीमत 1.56 डॉलर प्रति बैरल बढ़ी तो फौरन लगातार पेट्रोल का दाम बढ़ाते हुए 3 रुपये का इजाफा किया लेकिन अगस्त में फिर से कच्चे तेल के दाम 3.73 डॉलर प्रति बैरल तक कम हो गए तो सिर्फ 35 पैसे की कमी पेट्रोल के दामों में की गई।
पेट्रोल और डीजल सर्वकालिक उच्च स्तर पर
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में लगभग स्थिरता रहने के बीच शनिवार को लगातार तीसरे दिन डीजल 25 पैसे और पेट्रोल 20 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। इस वृद्धि के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अब तक रिकार्ड उच्चतम स्तर 102.14 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 90.48 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। पिछले पांच में से चार दिन में पेट्रोल 95 पैसे महंगा हो चुका है। डीजल भी नौ दिनों से 1.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
इस वृद्धि के बाद दिल्ली मेंं पेट्रोल यूरोप में ऊर्जा संकट के कारण कच्चे तेल में लगातार सात दिनों की तेजी के बाद सप्ताहांत पर अमेरिकी बाजार में कारोबार बंद होने पर ब्रेट क्रूड 79.28 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 75.58 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। तेल विपणन कंपनी इंडियन आॅयल कॉपोर्रेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 102.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.48 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।
देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:-
शहर पेट्रोल डीजल
- दिल्ली————— 102.14—————— 90.148
- मुंबई-————— 108.15—————— 98.12
- चेन्नई—————- 99.76 -—————–94.99
- कोलकाता——— 102.74—————-—93.54
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।