बच्चों को पढ़ाने वाला शिक्षक, भीख मांगने पर क्यों हुआ मजबूर?

Teacher Found Begging

भीख मांगकर सरकार का विरोध कर रहा है युवक, जानें क्या है मामला ….

भोपाल (एजेंसी)। आपने अक्सर विरोध के कई तरीके देंखे होंगे लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं वह हैरान करने वाला है, जी हां! यह घटना मध्यप्रदेश में एक युवक ने विरोध को जो तरीका अपनाया है वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है। यह शख्स मध्यप्रदेश का रहेने वाला है इसका नाम सुरेश माहौर है। सुरेश माहौर सरकार के खिलाफ भीख मांगकर अपना विरोध जाता रहा है। उसका कहनाहै कि 2018 में ही उसका शिक्षक पद के लिए चयन हुआ था लेकिन आज तक उसे नियुक्ति नहीं मिली है। इसलिए वह भीख मांग कर विरोध जता रहा है। वहीं कांग्रेस ने सरकार पर कहा कि शिवराज सरकार झूठी घोषणा कर रही हैं और लोग भीख मांगने पर मजबूर हो रहे हैं।

2018 में हुआ था चयन

एक समाचार पत्र से बातचीत करते हुए सुरेश माहोर ने कहा कि उसका 2018 में बतौर शिक्षक चयन हुआ था। डीपीआई आदिम जाति कल्याण दोनों की चयनित शिक्षकों की सूची में सुरेश ने अपना नाम होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि चयन के बाद भी अब तक नियुक्ति नहीं हो पाई है, और अब उनके हालात भूखे मरने जैसे हो गए है।

15 किलो मीटर की पैदल यात्रा पर है युवक

भिंड के आलमपुर से सुरेश ने शुक्रवार को पदयात्रा शुरू की है। उनका कहना है कि नौकरी नहीं मिलने पर अब सरकार तक बात पहुंचाने के लिए भीख मांगने के लिए जगह-जगह से निकले हैं। वहीं उसने वीडिया बनाकर लोगों से शेयर करने की अपील की है। वह मुख्यमंत्री से चयनित शिक्षकों को नौकरी दिए जाने की मांग करेगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।