कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने एनएसए अजित डोभाल से की मुलाकात

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अपनी पहले दिल्ली प्रवास में कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। कैप्टन सिंह की डोभाल से इस मुलाकात का महत्व इस बात से और भी बढ़ जाता है कि डाभाल ने उसके कुछ समय बाद गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक बैठक की।

गौरतलब है कि कैप्टन सिंह ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ लम्बी खींचतान में पार्टी हाईकामन के रुख से ‘अपमानित’ महसूस करते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वह मंगलवार शाम से दिल्ली में हैं। उन्होंने कल शाह से उनके निवास पर करीब 50 मिनट तक बैठक की थी। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने बाद में एक ट्वीट में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री से यह मुलाकात किसानों के मुद्दे पर थी। कैप्टन सिंह सिद्धू को संवेदनशील सीमावर्ती राज्य पंजाब के हितों के लिए जोखिम बता चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक कैप्टन सिंह का डोभाल से उनके घर पर मिलना और उसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का गृहमंत्री शाह से मिलना पंजाब में सुरक्षा हालात पर केंद्रित है। गौरतलब है कि पड़ोसी पाकिस्तान पंजाब में हथियार और मादक पदार्थों को भेजने के लगातार प्रयास करता रहा है। हाल में इस काम के लिए उसकी तरफ से ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया। कैप्टन सिंह के इस्तीफे के बाद खुद सिद्धू पार्टी हाईकमान के निर्णयों पर असंतोष जताते हुए पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं। पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी सरकार की एडवोकेट जनरल और पुलिस महानिदेशक की नियुक्तियों पर भी विवाद उभर चुका है ।

अमरिंदर ने शाह कल की थी मुलाकात

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘ शाह से मुलाकात की। उनके साथ कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन पर चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘मैंने शाह से फसल विविधीकरण में पंजाब का समर्थन करने के अलावा, कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य( एमएसपी ) की गारंटी के साथ संकट को तत्काल हल करने का आग्रह किया किया है।

राहुल की विफलता को छुपाने को कांग्रेस पत्रकारों पर हमला कर रही है : पात्रा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक वरिष्ठ महिला पत्रकार के खिलाफ दिये गए बयान की निंदा करते हुए कहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की असफलता को छिपाने के लिए कांग्रेस पत्रकारों पर हमला कर रही है। भाजपा प्रवक्ता संम्बित पात्रा ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा बघेल ने पत्रकारों को धमकाने वाली भाषा बोली है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिन्द्र सिंह गांधी को कैप्टन मानने से इनकार कर रहे हैं, उसकी खीज कांग्रेस पत्रकारों पर उतार रही है। ‘एडिटर्स गिल्ट’ और भारतीय प्रेस परिषद को यह मुद्दा उठाना चाहिए । कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बताएं कि महिला पत्रकारों पर हमला कितना जायज है?

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।