चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में कांग्रेस की नई सरकार बनने के साथ ही इस्तीफा देने का दौर शुरू हो गया है। कल नवजोत सिंह सिद्धू, मंत्री रजिया सुल्ताना, गुलजार इंदर ने इस्तीफा देकर कांग्रेस आलाकमान को सकते में डाल दिया है। इस बीच पंजाब से एक बड़ी खबर आ रही है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने आप नेता भगवंत मान के साथ मुलाकात की है। हालांकि अभी तक इस बात की किसी की तरफ से पुष्टि नहीं हुई है, परंतु मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि भगवंत मान और सिद्धू के बीच वार्ता हुई है। अब सबकी निगाहें सिद्धृ पर टिक गई है कि उनका अगला कदम क्या होगा।
हाईवोल्टेज ड्रामा: क्रिकेट से लेकर राजनीति तक इस्तीफे देने में माहिर है सिद्धू
पंजाब कांग्रेस नवजोत सिद्धू के इस्तीफे से हैरान परेशान
पंजाब कांग्रेस में घमासान को थमे अभी कुछ दिन ही बीते थे कि अचानक पार्टी प्रधान के अचानक पार्टी पद से इस्तीफा देने की घटना ने सब को चकित कर दिया। पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस में पूरी तरह सब कुछ ठीक-ठाक तो नहीं कहा जा सकता लेकिन कुछ हद तक ठीक हो गया था। सिद्धू की अगुवाई में कुछ मंत्रियों तथा विधायकों की ओर से चलाई गई मुहिम सफल रही तथा उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटवा दिया। मुख्यमंत्री न जाने किसे बनना था लेकिन ताज चरनजीत सिंह चन्नी के सिर आ सजा तथा मंत्रियों को लेकर आलाकमान के दरबार में दो बार जाना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद जाकर मंत्रियों के नाम तय हो सके।
क्यों नाराज हुए सिद्धू
ऐसा लगता है कि सब कुछ जो सिद्धू चाहते थे उनके मुताबिक नहीं हो रहा था। यहां तक कि मंत्रियों के नामों पर सहमति से लेकर विभागों का बंटवारा और प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों के फेरबदल की बात भी उन्हें रास नहीं आ रही थी जिसके कारण यह धमाका हुआ। पंजाब में कांग्रेस को मजबूत कर सत्ता में वापसी कराना इतना आसान नहीं जितना उसके नेता मान रहे थे। यदि पार्टी की लाज बचाने की बात को गंभीरता से लिया जाता तो यह राजनीतिक घटनाक्रम देखने को न मिलता। अब आगे क्या होता है यह तो समय ही बतायेगा कि क्या सिद्धू अपना इस्तीफा वापस लेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।