भारत बंदः दिल्ली में कड़ी चौकसी, लाल किले के आसपास आवाजाही बंद
भारत बंद के दौरान ओवरब्रिज से गुजरते इक्का-दुक्का वाहन
सिरसा रेलवे स्टेशन पर खड़ी कनकवाल से आने वाली ट्रेन
अमृतसर में नेशनल हाईवे जाम
सिंघु बार्डर पर एक किसान की मौत, पुलिस के मुताबिक़ दिल का दौरा पड़ने से हुई किसान की मौत
किसानों ने बठिंडा में रोकी ट्रेन, नाभा में रेलवे ट्रक पर बैठी महिलाएं
लाल किले के दोनों तरफ के रास्ते बंद
पंजाब-हरियाणा में दिख रहा बंद का असर
किसानों का अहिंसक सत्याग्रह आज भी अखंड है,लेकिन शोषणकारी सरकार को यह नहीं पसंद हैः राहुल गांधी
किसानों का भारत बंद आज: बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे किसान, ट्रैक के बीच में खड़े होकर की नारेबाजी
किसान संगठनों के भारत बंद के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करने वाला यातायात रोका गया
Massive traffic snarl seen at Gurugram-Delhi border as vehicles entering the national capital are being checked by Delhi Police and paramilitary jawans, in wake of Bharat Bandh called by farmer organisations today. pic.twitter.com/dclgkqp3X1
— ANI (@ANI) September 27, 2021
- श्रीगंगानगर: किसानों के भारत बंद का व्यापक असर
- श्रीगंगानगर से पंजाब के संचालित होने वाली ट्रेन प्रभावित
- सराय रोहिल्ला से आने वाली को पंचकोसी में रोका
- श्रीगंगानगर-दिल्ली इंटरसिटी हिंदुमलकोट में रोकी
- बठिंडा से श्रीगंगानगर,फाजिल्का,फिरोजपुर की ट्रैन रद्द
- अहमदाबाद-जम्मूतवी ट्रैन बठिंडा में खड़ी हैं
- यात्रियों को हो रही भारी परेशानी , दवा की दुकान, एंबुलेंस समेत अन्य मेडिकल से जुड़ी सारी सेवाएं खुली रहेंगी
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। किसानों के भारत बंद के मद्देनजर सोमवार को राजधानी दिल्ली में कड़ी सुरक्षा निगरानी की जा रही है। लाल किले और संसद की ओर जाने वाले कई मार्गों पर आम वाहनों की आवाजाही पर आज सुबह एहतियातन अस्थाई रोक लगा दी गई।
Karnataka: Various organizations protest outside Kalaburagi Central bus station as farmer organisatons call for Bharat Bandh today against 3 farm laws
"Many organizations are supporting our farmers and participating in the nation-wide call for bandh," says protester K Neela pic.twitter.com/QQMyZUcqKH
— ANI (@ANI) September 27, 2021
इस वजह से लाल किले एवं इंडिया गेट के आसपास के गुजरने वाले राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के लाल किला के पास में अक्सर गुजरने वाले मॉडल टाउन निवासी अशोक कुमार और दिलीप सिंह समेत कई कई लोगों ने बताया कि सड़क मार्ग अवरुद्ध किए जाने के बारे में पहले कोई सूचना नहीं दी गई थी। यातायात पुलिस को इस बारे में पहले सूचना देनी चाहिए थी।
Farmer organisations' Bharat Bandh call today against the three farm laws | "Entry/exit for Pandit Shree Ram Sharma has been closed," tweets Delhi Metro Rail Corporation (DMRC).
— ANI (@ANI) September 27, 2021
दिल्ली में समुचित सुरक्षा बल तैनात
वहीं नयी दिल्ली के अलावा बाहरी दिल्ली, पूर्वी तथा उत्तर -पूर्वी जिलो मैं भी अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती के साथ यातायात पर विशेष निगरानी की जा रही है। किसानों के धरना स्थल – सिंधु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर समेत हरियाणा और उत्तर प्रदेश से दिल्ली में प्रवेश के सभी मार्गों पर पुलिस अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के अलावा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान सुरक्षा में तैनात किए गए हैं।
दिल्ली पुलिस प्रवक्ता का कहना है पूर्वाहन 10 बजे तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी दिल्ली में समुचित सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।पुलिस का कहना है कि वैसे तो इंडिया गेट, विजय, आईटीओ और संसद मार्ग क्षेत्रों किसी प्रदर्शन की पूर्व सूचना नहीं है और न ही कोई खुफिया जानकारी मिली है, फिर भी एहतियातन पूरे इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर विशेष सुरक्षा निगरानी की जा रही है।
सभी प्रमुख राजनीतिक दलों का समर्थन
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज भारत बंद का आयोजन सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक किया गया है । इस आंदोलन को विपक्षी कांग्रेस, वामपंथी दलों, राष्ट्रीय जनता दल, वाईएसआर कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों दलों ने पहले ही समर्थन का एलान कर दिया था। किसान आंदोलन को लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के समर्थन दिए जाने के मद्देनजर पुलिस राजधानी में विशेष सतर्कता बरत रही है। राष्ट्रीय राजधानी में जीटी रोड, रोहतक रोड, अक्षरधाम, नोएडा लिंक रोड, डीएनडी फ्लाईओवर, गाज़ीपुर रोड, वजीराबाद रोड समेत कई प्रमुख सड़कों पर पुलिस विशेष निगरानी कर रही है। बड़ी संख्या में सादी वर्दी में पुलिस बलों की तैनाती जगह-जगह की गई है।
हमने कोई रास्ता सील नहीं किया है: टिकैत
केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान संगठनों का भारत बंद अभियान सुबह 6:00 बजे शुरू हुआ, जिसके चलते कई जगह से यातायात में रुकावट की सूचना मिल रही है। किसान संगठनों के भारत बंद के मद्देनजर उत्तर प्रदेश से दिल्ली में गाजीपुर बॉर्डर की ओर से प्रवेश करने वाला यातायात रोका गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किला क्षेत्र के आसपास चौकसी बढ़ा दी गई है और उधर जाने वाले कुछ रास्तों को बंद कर दिया गया है। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बयान में कहा कि एंबुलेंस, डॉक्टर और आपातकालीन कारण से यात्रा करने वालों को गुजरने दिया जाएगा। हमने कोई रास्ता सील नहीं किया है। हम केवल एक संदेश देना चाहते हैं। हम दुकानदारों से अपील करते हैं कि वे अभी अपनी दुकानें बंद रखें और 4:00 बजे के बाद खोलें। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के आंदोलन के समर्थन में ट्विटर पर लिखा किसानों का अहिंसक सत्याग्रह आज भी अखंड है, लेकिन शोषण- कार सरकार को यह नहीं पसंद है….।
किसान यूनियन के भारत बंद के आह्वान के बीच दिग्विजय भोपाल में देंगे धरना
किसान यूनियन के आज भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर मध्यप्रदेश में आज पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सजग है। हालाकि प्रारंभिक तौर पर बंद का कोई खास असर नजर नहीं आने की सूचनाएं हैं। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह यहां दिन में करोंद मंडी के पास धरना देंगे। उन्होंने केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध करने वाले नेताओं से इसमें शामिल होने का अनुरोध किया है। किसान यूनियन की ओर से आयोजित भारत बंद को कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने समर्थन देने की घोषणा की है। बंद सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक आयोजित किया गया है। किसान संगठनों और वामपंथी दलों की ओर से बताया गया है कि बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है, लेकिन इस दौरान बाजार, उद्योग और सरकारी तथा निजी संस्थानों को बंद करने का आह्वान किया गया है। बंद समर्थक नेताओं का कहना है कि बंद शांतिपूर्ण और स्वैच्छिक ढंग से आयोजित किया गया है। अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव बादल सरोज और अन्य जनवादी संगठनों के प्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेश में भी बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है। अभी तक मिली सूचनाओं के अनुसार राज्य में कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और दिनचर्या सामान्य नजर आ रही है। हालाकि अन्य राज्यों की सीमा से लगे राज्य के जिलों में पुलिस और प्रशासन ज्यादा सजग है।
Delhi-Amritsar National Highway blocked at Shahabad in Haryana's Kurukshetra by protesting farmers, agitating against farm laws.
Farmer organisations have called a “Bharat Bandh” today against the three farm laws. pic.twitter.com/8IhoCCgFIC
— ANI (@ANI) September 27, 2021
क्या-क्या खुला रहेगा, क्या बंद?
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि बंद का आयोजन सुबह छह बजे से शाम 4 बजे तक के लिए किया गया है। इस दौरान सभी सरकारी और निजी दफ्तर, शिक्षण और अन्य संस्थान, दुकानें, उद्योग और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। बंद से सभी आपात प्रतिष्ठानों, सेवाओं, अस्पतालों, दवा की दुकानों, राहत एवं बचाव कार्य और निजी इमरजेंसी वाले लोगों को बाहर रखा गया है।
दिल्ली पुलिस अलर्ट पर
दिल्ली पुलिस ने भारत बंद के ऐलान के बाद 15 जिलों की पुलिस को अलर्ट पर रखा है । दिल्ली पुलिस ने भारत बंद से पहले राष्ट्रीय राजधानी के सीमावर्ती इलाकों में गश्त बढा दी है और अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है।
Amritsar, Punjab | At all locations where farmers are protesting, forces have been deployed since 5 am. Farmers' protests are peaceful, so forces have also been told to not behave untowardly with them and bring to my notice if something happens: Inspector Sanjeev Kumar pic.twitter.com/0J3h1VEuId
— ANI (@ANI) September 27, 2021
Farmer organisations have called a Bharat Bandh in continuation of their protest against the three farm laws.
Visuals from Singhu (Delhi-Haryana) border, where protesters speak with the people moving through the area. pic.twitter.com/FzuQtRabSQ
— ANI (@ANI) September 27, 2021
पूरा देश किसानो के साथ, कृषि कानून वापस लें मोदी: प्रियंका
नये कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों के भारत बंद का समर्थन करते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दावा किया कि उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिये लागू किये गये कृषि कानूनों के विरोध में पूरा देश अन्नदाताओं के साथ खड़ा है। श्रीमती वाड्रा ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘खेत किसान का,मेहनत किसान की, फसल किसान की लेकिन भाजपा सरकार इन पर अपने खरबपति मित्रों का कब्जा जमाने को आतुर है।उन्होने दावा किया कि पूरा हिंदुस्तान किसानों के साथ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काले कानून को वापस लें। गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि कानूनों के विरोध में आज भारत बंद का आवाहन किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों को छोड़ कर समूचे राज्य में हालांकि बंद का कोई असर नहीं दिख रहा है।
Farmers protest at Ghazipur border continue as farmer organisations call a “Bharat Bandh” today against the three farm laws.
The traffic movement has been closed from Uttar Pradesh towards Ghazipur due to protest. pic.twitter.com/Tvobcyz9FD
— ANI UP (@ANINewsUP) September 27, 2021
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।