लूट और डकैती सहित दर्जनों वारदातों में था शामिल
-
वोस्टल जेल से फरार अपराधियों के साथ मिलकर करता था लूटपाट
झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। झज्जर जिला सीआईए पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश रोहित उर्फ लफ्फड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसके कब्जे से 32 बोर का एक देसी पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किये गए है। आरोपी पर लूट और डकैती जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी रोहित को आज कोर्ट में पेश करेगी और उसके रिमांड की अपील की जाएगी।
सीआईए इंचार्ज रविंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने आरोपी रोहित को बामडोली मोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने ताऊ के बेटे के साथ अपराध की दुनिया में कदम रखा था। 2018 में रोहित ने साल्हावास क्षेत्र के दो ठेकों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इतना ही नहीं 2020 में आरोपी ने मछरौली गांव स्थित पीएनबी बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देकर 8 लाख रुपए और सुरक्षाकर्मी की बंदूक लूट ली थी। इस वारदात में हिसार के बोस्टल जेल से फरार तीन आरोपी भी रोहित के साथ शामिल थे। इस वारदात से तुरंत पहले हिसार की बोस्टल जेल से 13 आरोपी फरार हुए थे। जिनमें से चार झज्जर के थे। इस वारदात के बाद रोहित पर झज्जर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था। सीआईए इंचार्ज रविंद्र कुमार का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में और भी कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।