100 से अधिक स्टाफ सदस्यों व अभिभावकों का किया टीकाकरण
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में शनिवार को अध्यापक-अभिभावक मीटिंग के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षण व गैर शिक्षण स्टाफ के साथ-साथ अभिभावकों को भी कोरोना रोधी टीका लगाया गया। कैंप की शुरूआत विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनियां इन्सां व उपस्थित मेडिकल स्टाफ सदस्यों ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर किया। कैंप में पीएचसी दड़बा कलां से डा. सुनील के नेतृत्व में एचआई संदीप सिंह, एमपीएचडब्ल्यू राजवंती, आशा वर्कर सिलोचना, कृष्णा व सुमन ने अपनी सेवाएं दी और शिविर में 100 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।
शिविर के दौरान दा हरियाणा स्टेट भारत स्काउट एंड गाइड कैप्टन मंजू टोहाना, जसदीप व गाइड गर्ल का विशेष योगदान रहा। कैंप में कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनियां इन्सां ने कहा कि उनका संस्थान छात्राओं के स्वास्थ्य से संबंधी कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता। इसलिए उन्होंने विद्यालय में कैंप लगवाकर स्टाफ को वैक्सीन लगवाई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।