नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के नये मामलों की तुलना में संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या कम रहने के कारण सक्रिय मामलों में 1200 से अधिक की वृद्धि हुई है। इस बीच देश में शुक्रवार को 71 लाख चार हजार 51 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 84 करोड़ 89 लाख 29 हजार 160 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29,616 नए मामलों की पुष्टि की गई, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 36 लाख 24 हजार 419 हो गया है। इसी दौरान 28,046 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 28 लाख 76 हजार 319 हो गयी है।
सक्रिय मामले 1280 बढ़कर तीन लाख एक हजार 442 हो गए हैं। वहीं 290 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,46,658 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.78 प्रतिशत हो गई है और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 0.90 पर आ गई है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 2,802 सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे इनकी संख्या अब 1,63,418 हो गई है। वहीं 15,054 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 44,09,530 हो गई है। इसी अवधि में सर्वाधिक 127 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 24318 हो गई है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 698 घटकर 42055 रह गये हैं जबकि 51 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 138776 हो गयी है। वहीं 3933 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6357012 हो गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।