वाशिंगटन (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरवार को यहां अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत तथा अमेरिका दोनों ही साझा मूल्यों वाले सबसे बड़े एवं सबसे पुराने लोकतंत्र हैं और उनका सहयोग भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। अपनी द्विपक्षीय बैठक से पहले तैयार बयानों में, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस दोनों ने ऐसे समय में पदभार ग्रहण किया, जब ग्रह बहुत कठिन चुनौतियों का सामना कर रहा था।
मोदी ने कहा कि थोड़े समय में आपने अपने अपने प्रतिष्ठा में कई उपलब्धियां हासिल की हैं, चाहे वह कोविड-19 हो, जलवायु परिवर्तन हो या फिर क्वाड हो। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन और आपके नेतृत्व में भारत-अमेरिका के संबंध और आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच लोगों के बीच जीवंत और मजबूत संबंध हमारे दोनों देशों के बीच सेतु है, उनका योगदान प्रशंसनीय है।
दूसरी लहर में अमेरिकी मदद पर जताया आभार
उन्होंने भारत में कोविड की दूसरी लहर के दौरान मदद के लिए अमेरिका को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब हम पीड़ित थे, आपने दयालु शब्दों के साथ हमारी मदद की और मदद के लिए हाथ बढ़ाया, और मैं इसके लिए दिल से धन्यवाद कहता हूं। मोदी ने श्रीमती हैरिस को भारत आने का भी न्योता दिया। सुश्री हैरिस ने अपनी टिप्पणियों में, भारत की घोषणा का स्वागत किया कि वह जल्द ही कोविड-19 वैक्सीन निर्यात फिर से शुरू करेगा। उन्होंने कोविड -19 महामारी पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारे देशों ने एक साथ काम किया है।
महामारी की शुरूआत में, भारत अन्य देशों के लिए टीकों का एक महत्वपूर्ण स्रोत था। उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका का बहुत महत्वपूर्ण साझेदार है। श्रीमती हैरिस ने कहा कि जब भारत ने देश में कोरोना मामलों में वृद्धि का अनुभव किया, तो अमेरिका को भारत की जरूरत और उसके लोगों का टीकाकरण करने की जिम्मेदारी का समर्थन करने पर गर्व था।
भारत में निवेश पर शीर्ष सीईओ के साथ व्यापक बातचीत की: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने भारत में निवेश पर अमेरिकी व्यापारिक नेताओं के साथ व्यापक चर्चा की और वे भारत के सुधार पथ पर अग्रसर होने की सराहना करते हैं। मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि सुबह के दौरान, भारत में निवेश पर शीर्ष सीईओ और व्यापार जगत के नेताओं के साथ व्यापक चर्चा हुई। वे भारत के सुधार पथ की सराहना कर रहे थे। गौरतलब है कि मोदी ने क्वालकॉम, ब्लैकस्टोन, फर्स्ट सोलर, एडोब और जनरल एटॉमिक्स जैसी शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ अलग-अलग बैठक की।
स्वतंत्र, खुले, समावेशी हिन्द प्रशांत क्षेत्र के लिए संकल्पबद्ध भारत, जापान, आॅस्ट्रेलिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जोसेफ आर बिडेन की मेजबानी में शुक्रवार को आयोजित चतुष्कोणीय फे्रमवर्क (क्वाड) की प्रथम शिखर सम्मेलन से पहले आज यहां इस चार सदस्यीय गठजोड़ के दो अहम सदस्यों-आॅस्ट्रेलिया एवं जापान के प्रधानमंत्रियों से मुलाकात की तथा स्वतंत्र, खुले, समृद्ध एवं समावेशी हिन्द प्रशांत क्षेत्र के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सहयोग को बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।
मोदी ने अमेरिका यात्रा के आज दूसरे दिन कारोबारी जगत के पांच शीर्ष प्रतिनिधियों से मिलने के बाद पहली कूटनीतिक बैठक आॅस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन के साथ की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने करीब आधे घंटे की इस मुलाकात के बाद ट्वीट करके कहा कि मोदी ने मौरिसन के साथ अनेक विषयों पर बातचीत की जिनका मकसद भारत एवं आॅस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक एवं जनता के बीच पारस्परिक संबंधों को गहन एवं मजबूत बनाना है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।