तिरुवनंतपुरम (एजेंसी)। केरल के पिनाराई विजयन ने कहा कि 2019 तक राज्य से 100 लोग आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल हुए थे। विजयन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आईएस में शामिल हुए 100 लोगों में से 72 ने पहले काम या अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश की यात्रा की और फिर आईएस की विचारधारा की ओर आकर्षित हुए।
उन्होंने कहा कि 100 में से अधिकांश मुस्लिम समुदाय से थे। उन्होंने कहा कि आईएस में शामिल होने वाले बाकी के 28 में से केवल पांच गैर मुस्लिम थे। उन्होंने कहा कि हिंदुओं और ईसाइयों के मुस्लिम धर्म में जबरन धर्मांतरण का कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि कोझीकोड के थुरुथियाड का रहने वाला दसमोदरन का बेटा प्राजू एक गैर-मुस्लिम था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।