नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच 12 से 18 वर्ष तक के बच्चों का वैक्सीनेशन अगले महीने से शुरू हो जाएगा। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है। बता दें कि देश में कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनी भारत बायटेक बच्चों की वैक्सीन के ट्रायल कर रही है और तीसरे चरण का ट्रायल पूरा हो चुका है। कंपनी ने कहा है कि वह अगले हफ्ते तीसरे चरण के डेटा डीजीआईसी को सौंप देगी।
देश में कोरोना के 26,964 नए केस मिले, मृतकों का कुल आंकड़ा पहुंचा 4,45,768
गौरतलब है कि इन दिनों बरसात के चलते जहां मलेरिया और डेंगू के केस बढ़ रहे हैं। वहीं बच्चों में खांसी-जुकाम की शिकायतें बढ़ने से माता-पिता के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं। इसके साथ ही केन्द्र और राज्य सरकारें भी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।