राहत: देश में इस वर्ष के अंत तक सभी लोगों को लग जाएगा कोविड टीका

vaccines-of-corona sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान की सफलता से उत्साहित सरकार का मानना है कि मौजूदा वर्ष के अंत तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र लोगों को कोविड टीका लग जाएगा और विदेशों को इसका निर्यात सुगमता से किया जा सकेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि मंगलवार को 82 करोड़ से अधिक टीके लगाने के आंकड़े को पार करने के लिए कदम बढ़ा दिये गये हैं। शाम तक यह आंकड़ा हासिल कर लिया जाएगा। सोमवार तक 81.85 करोड़ से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं।

देश में 81.85 करोड़ कोविड रोधी टीके लगे

कोविड टीकों की विदेश आपूर्ति होगी बहाल

सूत्रों के अनुसार देशभर में दिसंबर तक कोविड टीका सभी पात्र लोगों को लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य इससे पहले भी हासिल किया जा सकता है। गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने अक्टूबर से विदेशों को कोविड टीके की आपूर्ति बहाल करने की घोषणा की है। मांडविया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोविड महामारी के विरुद्ध जंग में भारत की पहल ‘वैक्सीन मैत्री’ के अंतर्गत अक्टूबर 2021 से कोविड टीकों की विदेश आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में कोविड टीकों का उत्पादन बढ़ने की संभावना है। अक्टूबर में 30 करोड़ से अधिक और आगामी तिमाही में 100 करोड़ से अधिक टीकों का उत्पादन होगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।