पहली से तीसरी कक्षा में लौटी चहल-पहल
-
डेढ़ साल बाद स्कूल पहुंचे मासूम बच्चे
-
महामारी के चलते मार्च 2019 में हुए थे बंद
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। महामारी की मार के बाद हरियाणा में सोमवार को पहली से तीसरी कक्षा के बच्चों के भी स्कूल खुल गए। जिसके बाद प्रदेश में करीब छह लाख और भिवानी जिले में 28 हजार के करीब बच्चों की शिक्षा सुचारू हो सकेगी। हालांकि पहले दिन बच्चों की संख्या कुछ कम रही, लेकिन डेढ़ साल बाद आज प्रदेश के हर सरकारी व निजी स्कूलों में रौनक लौट आई। जिसके बाद बच्चे, अभिभावक व अध्यापक सभी खुश दिखे। बता दें कि कोरोना महामारी की दस्तक के साथ मार्च-2019 में स्कूलों को बंद करना पड़ा था। महामारी की मार कम होने पर सरकार ने 9वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल खोले तो फिर से दूसरी लहर का प्रकोप शुरू हो गया। इसके बाद फिर से स्कूल बंद कर दिए गए। अब दूसरी लहर कम होने पर पहले 9वीं से 12वीं, फिर छठी से 8वीं और उसके बाद चौथी व पांचवी कक्षा के बच्चों के लिए स्कूल खोलकर आज से पहली से तीसरे कक्षा के स्कूल भी खोल दिये हैं।
बात करें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के एसआरएस लैब स्कूल की तो यहां डेढ़ साल बाद स्कूल पहुंचे मासूम बच्चों में काफी खुशी थी। सभी बच्चों को कोविड-19 के नियमों के साथ स्कूलों में प्रवेश करवाया गया। जिसके तहत अभिभावकों का अनुमति पत्र लाना, मास्क लगाना, अपनी पानी की बोतल लाना और किसी बच्चे से कोई सामान शेयर ना कर सोशल डिस्टेंस की पालना सुनिश्चित की गई है। स्कूल पहुंचे बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई।
घर पर ऊब गए थे
बच्चों ने बताया कि घर पर पढ़ाई नहीं हो पाती थी। बोर होने लगे थे। अब स्कूल आकर पढ़ेंगे, खेलेंगे और दोस्तों से मिलेंगे। वहीं अभिभावकों ने भी स्कूल खोलने के सरकार के फैसले का स्वागत किया है।
अभिभावक बोले : पढ़ाई हो रही थी बाधित
अभिभावकों ने बताया कि मासूम बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पाते थे। घर रहते रहते पढ़ाई खराब हो रही थी और शरारती होने लगे थे। स्कूल में सावधानी व प्रबंध देखकर भी अभिभावक संतुष्ट दिखे। वहीं अध्यापक भी खुश दिखे।
नियमों का किया पूर्णत: पालन
अध्यापिका पूजा ने बताया कि कोविड-19 के नियमों की पालना के साथ बच्चों का प्रवेश करवाया जा रहा है। जिसके तहत पहले कमरों को सैनेटाईज किया गया, अभिभावकों की अनुमति, मास्क लगाना अनिवार्य कर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।