स्पेन के ला पाल्मा द्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट

Volcano Eruption

5,000 लोगों को करना पड़ा पलायन

मैड्रिड (एजेंसी)। स्पेन के ला पाल्मा द्वीप में भीषण ज्वालामुखी विस्फोट होने की वजह से करीब पांच हजार लोगों को अपना घर छोड़कर पलायन करना पड़ा है। द् सिविल गार्ड ने ट्वीट कर कहा, ‘अब तक 5,000 लोगों को लॉस लानोस डी एरिडेन सॉकर मैदान में पहुंचाया गया है। हवाई क्षेत्र खुला है, हवाईअड्डा पर गतिविधियां समान्य तरीके से चल रही हैं।’ इससे पहले वोल्कैनोलॉजी इंस्टीट्यूट आॅफ कैनरीज ने स्पेन के ला पाल्मा द्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट की पुष्टि की। उल्लेखनीय है कि स्पेन के नेशनल ज्योग्राफिक इंस्टीट्यूट ने इस विस्फोट से लगभग एक सप्ताह पहले क्षेत्र में भूकंपीय गतिविधि दर्ज की थी। इस वजह से अधिकारियों ने दुर्घटना से पहले ही लोगों ने निकाल लिया था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।