स्वास्थ्य के प्रति बरती गई लापरवाही पड़ सकती है भारी : डॉ. पायल
ओढां (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी स्पैशेलिटी हॉस्पिटल सरसा की ओर से शनिवार को गांव श्री जलालआणा साहिब में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 141 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में डॉ. पायल गर्ग ने उपस्थितजनों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना का प्रकोप अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इसलिए कोरोना को लेकर किसी तरह की कोई लापरवाही न बरतें। बचाव के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
उन्होंने कहा कि अगर किसी को सांस लेने में कोई दिक्कत या दस्त-उल्टी की शिकायत है तो इसे तुरंत चिकित्सकों से संपर्क करें। डॉ. पायल ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से गुरेज करते हुए मास्क का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि इस समय चरम रोग भी फैल रहा है। इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना के तहत नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। इस अवसर पर पैरामेडिकल स्टाफ से सोनिया, प्रवीण कुमार, राजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कुमार, तरूण कुमार, प्रगट सिंह, औमप्रकाश कालांवाली, डॉ. तरसेम, सतीश कुमार, मक्खन सिंह व बंटी मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।