जापान में चंथु तूफान का कहर, 5 लोग घायल, 49 उड़ानें रद्द

Chanthu Storm

टोक्यो (एजेंसी)। जापान में चंथू तूफान ने दस्तक दे दी है और विभिन्न घटनाओं में कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं वहीं इसके असर से 49 उड़ानें रद्द कर दी गई है। एनएचके न्यूज ब्रॉडकास्टर ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक चंथु तूफान अभी जापान के प्रशांत तट के मध्य भाग में पूर्व की ओर बढ़ रहा है और हवा की रफ्तार 67 मील प्रति घंटा है। नागासाकी , फुकुओका और सागा प्रांतों में तूफानजनित घटनाओं में पांच लोगों के घायल हुए हैं। वहीं दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों शिकोकू और क्यूशू द्वीपों से उड़ानें रद्द कर दी गई है।

तूफान से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

  • सबसे पहले संकट की स्थिति में प्रशासन द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें। याद रखें ऐसी स्थिति में खुद भी धैर्य से काम लें और दूसरों को भी ऐसा करने की सलाह देते रहें।
  • अलर्ट जारी होते ही प्रशासन की सलाह मिलते ही घर खाली कर दें। ऐसे समय अपने कीमती सामाने की चिंता करना छोड़ दें।
  • घर की बिजली बंद कर दें। घर से निकलने की स्थिति में जरूरी दवाएं खरीद लें। रोशनी के लिए टॉर्च पास में रखें।
  • अगर आप किसी तटीय इलाकों में रहते हैं तो कोशिश करें कि आप जल्दी ही किसी ऊंचे और सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।
  • अलर्ट सुनते ही अमल करें। ऐसे समय मोबाइल, रेडिया, टीवी, अखबार से मिली विश्वसनीय सूचना पर ही ध्यान दें।
  • अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें और न ही खुद अफवाह फैलाने का काम करें।
  • प्रशासन से मिली हर जानकारी को अपने नजदीकी लोगों तक भी पहुंचाएं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।