सच कहूँ/भगत सिंह, चोपटा। दड़बा कला के पास से गुजरने वाली शेरावाली नहर में गिरने से गांव दड़ोली के राज मिस्त्री राजेश कुमार की मौत हो गई। मृतक राजेश कुमार की लाश करीब 15 किलोमीटर दूर गांव बकरियांवाली के पास मिली। नाथूसरी चौपटा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिरसा सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई प्रेम कुमार ने बताया कि राजमिस्त्री राजेश अपनी पत्नी के साथ सिरसा में ही रहता था। शुक्रवार सुबह सिरसा से गांव दड़ोली के लिए चला तो रास्ते में पानी पीने के लिए दड़बा पुल के पास शेरावाली नहर पर रुके। राजेश पानी पीने के लिए नहर के किनारे बैठा तो धक्का लगने से नहर के पानी में बह गया तभी उसकी पत्नी ने शोर मचाया। आसपास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने उसकी सूचना नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस को दी।
पुलिस प्रशासन तथा स्थानीय लोगों ने राजेश कुमार को ढूंढने में जुट गए। नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी सत्यवान सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि नहर में एक व्यक्ति बह गया है तभी पुलिस ने शेरावाली माइनर पर जाकर तलाश शुरू की दोपहर को गांव दड़ोली निवासी मृतक राजेश कुमार का शव गांव बकरियांवाली के पास मिल गया। राजेश कुमार अपनी पत्नी के साथ सिरसा से अपने गांव दड़ोली जा रहा था। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल में भेज दिया है । मृतक राजेश के भाई प्रेम कुमार के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की गई है तथा मामले की जांच एसआई पूनम सिंह को सौंपी गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।