अजमेर (एजेंसी)। राजस्थान में सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ का मोदी विश्वविद्यालय अगले सत्र से देश में महिला सैनिक तैयार करने में अपनी भूमिका अदा करेगा ताकि देश के सैन्य क्षेत्र में महिलाओं की ज्यादातर भागेदारी हो सके। मोदी विश्वविद्यालय के उप महाप्रबंधक (एडमिशन) प्रवीण झा ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 अगस्त को घोषणा के तहत सेना में महिलाओं की भर्ती के लिए मोदी विश्वविद्यालय ने पहल की है और अगले सत्र से यह काम शुरू हो जाएगा। श्री झा ने विश्वविद्यालय द्वारा विशेष छात्रवृत्ति की भी घोषणा की जिसके तहत नये एडमिशन प्रक्रिया में प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर तीस प्रतिशत तक छात्रवृत्ति स्कूल स्तर पर दी जा सकेगी। उन्होंने इस छात्रवृत्ति को अनूठी पहल बताते हुए राज्य के लिए एक मिसाल बताया।
उन्होंने कहा कि मोदी विश्वविद्यालय स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी छात्राओं को पिछली परीक्षा में प्राप्त अंकों का पचास प्रतिशत तक छात्रवृत्ति मुहैया कराएगी। उन्होंने बताया कि विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों त में कार्यरत या सेवानिवृत्त जवानों तथा शहीद जवानों के बच्चों को पढ़ाई के दौरान ट्यूशन फीस में 45 से 55 प्रतिशत की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। झा ने बताया कि कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन के बावजूद विश्वविद्यालय की सौ प्रतिशत छात्राओं का सफलतापूर्वक प्लेसमेंट हुआ है। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत स्किल बेस्ड शिक्षा के साथ ही एक्पेरिमेंटल लर्निंग पर विशेष बल दिया जा रहा है।
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि मोदी विश्वविद्यालय देश के अग्रणी महिला विश्वविद्यालय के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुका है। बड़ी कक्षाओं के साथ साथ अब मोदी स्कूल कक्षा तीन से बारह तक संचालित है। 365 एकड़ परिसर में फैला विश्वविद्यालय परिसर में छात्राओं का सर्वांगीण शैक्षणिक विकास हो इसके सतत प्रयास जारी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।