एक प्रतिशत पर आ गई सक्रिय मामलों की दर
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की तुलना में इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि से रिकवरी दर बढ़कर 97.64 फीसदी हो गई है वहीं सक्रिय मामलों की दर अब एक प्रतिशत पर आ गई है। देश में बुधवार को 64 लाख 51 हजार 423 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए और अब तक 76 करोड़ 57 लाख 17 हजार 137 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 30,570 नए मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 33 लाख 47 हजार 325 हो गया है।
इस दौरान 38,303 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 25 लाख 60 हजार 474 हो गई है। सक्रिय मामले 8164 घटकर तीन लाख 42 हजार 923 रह गए हैं। इसी अवधि में 431 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,43,928 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर अब 1.03 प्रतिशत रह गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां सबसे अधिक 8115 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1,91,313 रह गयी है। वहीं 25,588 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 42,09,746 हो गयी है, जबकि 208 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 22,987 हो गयी है।
कोरोना अपडेट राज्य:
महाराष्ट्र: सक्रिय मामले घटकर 52,583 रह गए हैं जबकि 56 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,277 हो गयी है। वहीं 4364 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 63,17,070 हो गई है।
राष्ट्रीय राजधानी: चार सक्रिय मामले बढ़े हैं और इनकी संख्या अब 404 हो गयी है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 14,12,858 हो गई है। यहां अब तक 25,083 कोरोना मरीजों की जानें जा चुकी है।
कर्नाटक: कोरोना के सक्रिय मामले 138 बढ़कर 15,920 हो गयी है। राज्य में आठ और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37,537 हो गया है। राज्य में अब तक 29,10,626 मरीज ठीक हो चुके हैं।
तमिलनाडु: सक्रिय मामलों की संख्या 87 बढ़कर 16,636 हो गई है तथा 29 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,246 हो गई है। राज्य में अभी तक 25,86,786 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामलों की संख्या 191 बढ़कर 14,603 हो गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20,04,786 हो गयी है, जबकि इस महामारी से 11 और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,030 हो गया है।
पश्चिम बंगाल: कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 8050 रह गए हैं और इस महामारी के संक्रमण से 14 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18,613 हो गयी है और अब तक 15,32,197 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना: सक्रिय मामले 43 बढ़कर 5325 हो गए हैं जबकि यहां अब तक 3899 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6,53,302 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
छत्तीसगढ़: कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 350 रह गए हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 9,91,048 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या 13,559 है।
पंजाब: 6 सक्रिय मामले बढ़े हैं और इनकी संख्या 325 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,84,361 हो गयी है जबकि 16,464 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 149 रह गए हैं तथा अब तक 8,15,424 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 10,082 है।
पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम: सक्रिय मामले 448 बढ़कर 13,973 हो गए हैं जबकि कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 61,247 हो गयी है जबकि चार और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा 250 हो गया है।
बिहार: कोरोना सक्रिय मामले घटकर 66 रह गए हैं तथा अब तक 7,16,128 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 9658 है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।