किक्करखेड़ा कैंप में 112 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच
-
जरूरतमंद परिवारों को नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध करवाई
(सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)
अबोहर । डेरा सच्चा सौदा की ब्रांच किक्कर खेड़ा में बुधवार को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के नेतृत्व में शाह सतनामी मौज डिस्पेंसरी एवं नामचर्चा घर में 122वां नि:शुल्क जनरल मेडिकल चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 112 मरीजों के स्वास्थ्य को जांच की गई। जानकारी के अनुसार गांव व ब्लॉक किक्करखेड़ा में नि:शुल्क जनरल मेडिकल जांच कैंप में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल सरसा से जनरल विशिष्ट विशेषज्ञ डॉ. संदीप भादु, आयुर्वेद डॉ. बिजोय, आॅप्टिमेट्रिस्ट प्रवीण कुमार, जीएनएम सोनिया, पेरा-मैडिकल स्टाफ में फार्मासिस्ट राजेश इन्सां, गुरमुख कंबोज, कृष्ण कालड़ा इन्सां, सुरेंद्र इन्सां आदि ने विशेष तौर पर पहुंचकर अपनी सेवाएं प्रदान की। ब्लॉक कमेटी द्वारा साध-संगत के सहयोग से अति जरूरतमन्दों को नि:शुल्क दवाएं भी वितरण की गई है। उपस्थित मरीजों के लिए गांव किक्करखेड़ा की साध-संगत ने लंगर-चाय-जल आदि की विशेष व्यवस्था की गई।
इस मौके पर विभिन्न ब्लॉकों सहित ब्लॉक किक्कर खेड़ा समिति के सदस्य कृष्ण लाल जेई इन्सां, दिलबाग इन्सां, सुखचैन इन्सां, दलीप इन्सां, गुरमुख इन्सां, मोहन लाल इन्सां, रामप्रताप इन्सां, जगदीश राय इन्सां, गुरपवित्र इन्सां, राकेश इन्सां, सुरेंद्र इन्सां, अविनाश/ पप्पू इन्सां, सुखजिंदर इन्सां, मन्दर इन्सां, हनुमान इन्सां, भोला इन्सां, रामकुमार, रत्नलाल इत्यादि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहनें तथा समस्त साध-संगत व कैंप से सबंधित मरीज उपस्थित हुए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।