आज शुरू होगी टिकटों की बिक्री, 2019 के बाद मैदान पर आएंगे दर्शक
-
पहला मुकाबला 19 को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई में खेला जाएगा
दुबई (एजेंसी)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2019 संस्करण के बाद एक बार फिर दर्शकों को स्टेडियम में बैठकर मैच देखने का मौका मिलने जा रहा है। ईएसपीएन क्रिकइंफो को जानकारी मिली है कि मंगलवार को आईपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हेमंग आमिन ने सभी फ्रचाइजियों को यह बता दिया है कि आईपीएल के इस दूसरे हॉफ में फैंस सीमित संख्या में स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। इससे पहले आईपीएल 2021 का पहला हॉफ मई में निलंबित हो गया था और दूसरा हॉफ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन अलग-अलग स्थान दुबई, अबुधाबी और शारजाह में आयोजित होगा।
कोविड-19 महामारी के दौरान यह दूसरा मौका है जब आईपीएल की मेजबानी यूएई को मिली है। 2020 में भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल को यूएई में आयोजित कराया था। जबकि इस संस्करण के पहले हॉफ की शुरुआत 9 अप्रैल को भारत में ही हुई थी लेकिन कई खिलाड़ियों के कोविड-19 के चपेट में आने के बाद तीन मई को इसे निलंबित कर दिया गया था। उस समय तक 29 मुकाबले हुए थे और अब उसके बाद के मैच यूएई में 19 सितंबर से खेले जाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।