अगस्त में थोक मुद्रास्फीति की दर 11.39 प्रतिशत पर

Wholesale Inflation

नई दिल्ली। बाजार में आवक सख्त होने और ईंधन की कीमतों में इजाफा होने के कारण अगस्त 2021 में थोक मूल्यों में आधारित थोक मुद्रास्फीति की दर 11.39 प्रतिशत पर दर्ज की गई है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार का यहां बताया कि जुलाई 2921 में थोक मुद्रास्फीति की दर 12.07 पर रही थी। आंकड़ों के अनुसार आलोच्य माह में थोक मुद्रास्फीति की दर 3.43 प्रतिशत पर दर्ज की गयी है। इसी अवधि में प्राथमिक वस्तुओं की थोक मुद्रास्फीति की दर 6.20 प्रतिशत, ईंधनएवं ऊर्जा की थोक मुद्रास्फीति की दर 26.09 प्रतिशत और विनिर्माण उत्पाद की थोक मुद्रास्फीति की दर 11.39 प्रतिशत रही है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।