महापरोपकार माह के पावन अवसर पर सच कहूँ पाठकों पर बरसे इनाम
-
हरियाणा, पंजाब के चार-चार व राजस्थान के तीन पाठक को प्रथम ईनाम के रूप में मिले कूलर
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। दैनिक सच कहूँ मुख्य कार्यालय में सोमवार को ‘छमाही लक्की ड्रा’(1 मई से 31 अक्तूबर) का आयोजन सच कहूँ के मुख्य संपादक प्रकाश सिंह इन्सां की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के 45 मैंबरों ने भाग्यशाली पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की। जिसके तहत प्रथम ईनाम 11 कूलर, दूसरा ईनाम 50 मिक्सर जूसर व तीसरा ईनाम 2500 स्टील कद्दूकस निकाले गए।
सर्वप्रथम सच कहूँ पंजाबी के संपादक तिलकराज इन्सां ने कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्य लोगों व सच कहूँ स्टाफ का स्वागत करते हुए सभी को पावन महापरोपकार माह की बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद से आज सच कहूँ प्रिंट मीडिया के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी मानवता व इंसानियत की खबरों को पहुंचा रहा है। कोरोना काल के दौरान भी सच कहूँ परिवार के प्रत्येक सदस्य ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए सच कहूँ को आगे बढ़ाने का काम किया है। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के 45 मैंबर सदस्यों और यूथ वीरांगनाओं ने भाग्यशाली विजेताओं के नामों की घोषणा की।
कार्यक्रम में राजस्थान के 45 मैंबर मास्टर ओमप्रकाश इन्सां, 45 मैंबर राधेश्याम इन्सां, उत्तर प्रदेश के 45 मैंबर रामफल इन्सां, मास्टर जय दयाल, 45 मैंबर रामकृष्ण इन्सां, पंजाब से 45 मैंबर कुलवंत सिंह व रामपाल सिंह व हिमाचल से 45 मंैबर दीप कुमार, यूथ वीरांगनाएं, रेनू इन्सां, मिनाक्षी, नीरू, सुखप्रीत, सेवादार हुकम चंद, पवन इन्सां, केवल मोंगा, सच कहूँ सोशल मीडिया संपादक डॉ. पवन इन्सां, सच कहूँ अकाउंट मैनेजर विकास शर्मा, सच कहूँ विज्ञापन प्रभारी विकास बागला, राजस्थान प्रभारी लखजीत इन्सां, इलमचंद इन्सां, सुभाष शर्मा (सुपरिटेंडट), सर्कुलेशन विभाग टीम से सुरेन्द्र शर्मा सहित समस्य सच कहूँ स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। मंच संचालन सोशल मीडिया से अनिल कक्कड़ ने किया।
सच कहूँ का उद्देश्य समाज में इंसानियत का प्रचार व प्रसार करना: प्रकाश सिंह इन्सां
सच कहूँ मुख्य संपादक प्रकाश सिंह इन्सां ने सर्व प्रथम महापरोपकार माह (गुरुगद्दीनशीनी माह) की कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्य लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 2002 से जब पूज्य गुरु जी ने ‘सच कहूँ’ की शुरुआत की तब से लेकर अब तक ‘सच कहूँ’ पूज्य गुरु जी की पावन दया मेहर से इंसानियत व मानवता भलाई कार्यों का समाज में प्रचार व प्रसार कर रहा है। सच कहूँ का हमेशा यही उद्देश्य रहता है कि सत्य के मार्ग पर चलते हुए समाज से बुराइयों को खत्म कर मानवता भलाई कार्यों को बढ़ावा दिया जाए। वहीं इस दौरान अपने संबोधन में सच कहूँ सोशल मीडिया के संपादक डॉ. पवन इन्सां ने कहा कि आज सच कहूँ वक्त के साथ अपने आप को बदलते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से हर खबर अपने पाठकों तक शीघ्रता से पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अन्य समाचार पत्रों व न्यूज चैनल को कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन पूज्य गुरु जी की रहमत से सच कहूँ ने इस दौरान सभी पाठकों व सच कहूँ परिवार व टीम के सहयोग से दिन-दोगुनी व चौगुनी उन्नति की है।
ये पाठक बने प्रथम पुरस्कार के विजेता
प्रथम ईनाम का ड्रा हरियाणा, राजस्थान व पंजाब के बॉक्सों में से राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के 45 मैंबरों ने निकाला, जिसमें हरियाणा से जिला कैथल, निवासी हरदीप सिंह (कूपन नंबर-64725), अंंबाला कैंट, गुरुनानक नगर निवासी निवासी कर्ण इन्सां, (कूपन नंबर-35066), जिला हिसार, बख्शी नगर, पूजा इन्सां, (कूपन नंबर-15589), सरसा से आसाखेड़ा निवासी मन्नत इन्सां ( कूपन नंबर-7211) विजेता बने। वहीं बात राजस्थान की करें तो श्री गंगानगर, गांव कालियां निवासी जितेन्द्र सिंह (कूपन नंबर-60411), श्री गंगानगर से ही गांव रत्तेवाला निवासी सुमन वर्मा (कूपन नंबर-36976), 3 ई-छोटी, श्री गंगानगर से निर्मला इन्सां (कूपन नंबर-36502) विजेता बनी। इसके साथ ही पंजाब के जिला संगरूर के ब्लॉक धर्मगढ़ से दो विजेता बने, जिसमें राशा सिंह (कूपन नंबर-54622), जरनैल सिंह (कूपन नंबर-54621) शामिल है। जिला संगरूर से सतगुरु सिंह (कूपन नंबर-54655) व मोगा के ब्लॉक बुटरबधनी निवासी मोहन लाल (कूपन नंबर-5831) प्रथम विजेता बने। इसके अलावा दूसरे और तीसरे पुरस्कार के भाग्यशाली विजेताओं की सूची सच कहूँ के आंतरिक पृष्ठों पर प्रकाशित की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।