इकनॉमिक्स विषय में प्राप्त किए 100 में से 99 अंक
-
प्रिंसिपल डॉ. एसबी आंनद ने दी छात्र को बधाई
सिरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी ब्वायॅज कॉलेज के छात्र वरुनदीप ने बीए कक्षा के दूसरे सेमेस्टर में 100 में से 99 अंक प्राप्त कर के महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। वरुनदीप ने ये अंक इकनॉमिक्स विषय में प्राप्त किये हैं। सरसा के भारत नगर में रहने वाले वरुनदीप ने अपनी सफलता का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां और अपने अध्यापकों को दिया है। वरुनदीप ने कहा कि कोरोना काल के मुश्किल वक्त में भी शिक्षकों ने लगातार ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से पढ़ाना निरंतर जारी रखा। वहीं पूज्य गुरु जी द्वारा बताई गई टैक्निक की बदौलत यादाश्त शक्ति तेज हुई है, जिससे बेहतरीन अंक मिलने में मदद मिली।
इकनॉमिक्स के अध्यापक राहुल ग्रोवर ने बताया कि वरुनदीप बहुत ही होनहार छात्र हैं, उसने लगातार पढ़ाई की है, जिसकी वजह से आज वो ये मुकाम हासिल कर पाया है। वरुनदीप की इस सफलता पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसबी आंनद ने कहा के ऐसे छात्र कॉलेज के साथ-साथ अध्यापक, माता-पिता और देश का नाम भी रोशन करते हैं। उन्होंने दूसरे छात्रों को भी ऐसी ही सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया और वरुनदीप को मंच पर बुलाकर बधाई देते हुए सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।