एचसीएस/एलाइड सर्विसेज की परीक्षा कल, तैयारियां पूरी

Exame

शहर के विभिन्न 58 परीक्षा केंद्रों पर 15 हजार 912 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा (HCS/Allied Services Exam)

सच कहूँ/संदीप सिंहमार
हिसार। जिला प्रशासन द्वारा 12 सितंबर को हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित की जाने वाली एचसीएस (एक्स ब्रांच) तथा एलाइड सर्विसेज परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में एचसीएस परीक्षा के दृष्टिगत आयोजित बैठक में उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व सैंटर सुपरिटेंडेंट को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को दो शिफ्टों में हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा ली जाने वाली परीक्षा के दृष्टिगत शहर में 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को नकल रहित संचालित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा समुचित प्रबंध किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखने के लिए 18 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, प्रथम शिफ्ट का समय प्रात: 10 से 12 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट का समय बाद दोपहर 3 से 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि 58 परीक्षा केंद्रों पर 15 हजार 912 प्रशिक्षार्थी एचसीएस की परीक्षा देंगे।

 सुपरिटेंडेंट व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट का तालमेल जरुरी

सुपरिटेंडेंट एवं ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को आपसी तालमेल स्थापित करके बेहतर ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सैंटर सुपरिटेंडेंट व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट अपने सैंटरों पर जाकर बिजली, पीने का पानी, शौचालय, जैमर, सीसीटीवी कैमरें, बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम तथा सिटिंग प्लान सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें।

 वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी

अतिरिक्त उपायुक्त एवं एचसीएस एग्जाम के नोडल अधिकारी स्वप्निल रविंद्रा पाटिल ने बताया कि एचपीएससी द्वारा साइट पर प्रशिक्षणार्थियों से संबंधित हिदायतें डाल दी गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। परीक्षा के दिन संबंधित अधिकारी अपनी गाड़ियों के आगे-पीछे आॅन एग्जाम ड्यूटी का स्टीकर लगाना सुनिश्चित करें। परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है।

अलर्ट मोड पर रहेंगे 100 व 112 नंबर

एएसपी एवं परीक्षा की नोडल अधिकारी उपासना ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा परीक्षा को सुचारु ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एवं सैंटर सुपरिटेंडेंट आवश्यकता पड़ने पर 100 व 112 नंबर पर भी डायल कर सकते है। इस अवसर पर नगराधीश विजया मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत सहित ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व सैंटर सुपरिटेंडेंट उपस्थित थे।

200 मीटर की परिधि में लागू रहेगी धारा-144

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित की जाने वाली एचसीएस (एक्स ब्रांच) तथा अदर एलाइड सर्विसेज के प्रिलिमनरी एग्जाम के दृष्टिगत जिलाधीश डॉ प्रियंका सोनी ने परीक्षा के दिन जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू किए जाने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशानुसार परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। साथ ही परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेंगी। ए आदेश पुलिस तथा ड्यूटी में लगे अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। आदेशों की उल्लंघना पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ आईपीसी की धारा-188 के तहत कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।