शिकंजा: दिल्ली के कुख्यात नीरज बवाना गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

r Arrested

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली पुलिस ने कुख्यात बदमाश नीरज बबाना गिरोह के सदस्य एवं हत्यारोपी एक बदमाश को गिरफ्तार किया। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने शनिवार को बताया कि अभियुक्त प्रदीप उर्फ लक्की (24) को एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उसे रोहतक रोड पर पंजाबी बाग मेट्रो स्टेशन के पास गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध अर्द्ध-स्वचालित पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गये हैं।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी प्रदीप राजधानी दिल्ली के प्रेम नगर थाने का भगोड़ा अपराधी है। उस पर एक व्यक्ति की हत्या के अलावा हत्या की कोशिश समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद वह कई बार जब अदालत में पेश नहीं हुआ तो उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया।

क्या है मामला

देव ने बताया कि प्रदीप 2018 में सशस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार होने के बाद उसे जेल भेजा गया था, जहां उसकी मुलाकात नीरज बवाना समेत कई कुख्यात अपराधियों से हुई। जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद उस पर प्रेम नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या का आरोप लगा। इस मामले में उसे गिरफ्तार कर फिर जेल भेजा गया। बाद में उसे फिर जमानत मिल गई।

इस बार वह अदालती कार्रवाई से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि 2020 में इसी थाने में उस पर अपने भाई के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या की कोशिश करने का आरोप लगा और जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रदीप को जुलाई 2021 में जमानत मिलने पर वह जेल से बाहर आया। आरोप है कि वह फिर से किसी अपराध को अंजाम देने वाला है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।