झांसी (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के झांसी में तेलंगाना एक्सप्रेस में हथियारों से भरा बैग मिलने से हड़कंप मच गया। आरपीएफ को जनरल कोच में 2 बैग में पांच बंदूकें और 23 कारतूस मिले हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इसमें दो लोगों के लाइसेंस भी थे। जीआरपी ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खबर के मुताबिक, तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन में लावारिस बैग की सूचना मिली थी। जिसके बाद बैग मिलने पर जांच की गई तो उसमें 5 एसबीबीएल गन और 23 कारतूस मिले।
सुरक्षाबलों को सिक्योरिटी कंपनी के कार्ड, मोहम्मद रफीक और वाजिद नाम के दो शस्त्र लाइसेंस और मोबाइल मिले हैं। बता दें कि लावारिस बैग को सतर्कतापूर्वक प्लेटफार्म उतारकर देखा गया था। तेलंगाना एक्सप्रेस जम्मू की तरफ जा रही थी। घटना बीती रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है। जीआरपी ने किया केस दर्ज जीआरपी के एसपी मोहम्मद इमरान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आरपीएफ की तरफ से जीआरपी को सूचना दी गई थी। जीआरपी ने मोहम्मद रफीक, वाजिद और अन्य अज्ञात के मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, आगे की जांच की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।