जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पाली जिले के जैतारण क्षेत्र में बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता महेन्द्र कुमार मीणा को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के अनुसार मीणा ने एक परिवादी से एक साल पहले आवेदन किए बिजली कनेक्शन एवं उसके लिए विद्युत पोल लगाने की एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। ब्यूरो की जोधपुर ग्रामीण टीम ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन के बाद आज मीणा को उनके आवास पर रिश्वत के 25 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने मीणा के घर से रसोई घर में फ्रीज पर रखे एक डिब्बे से यह राशि बरामद की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।