‘बिडेन-जिनपिंग ने राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर किया मंथन’

'Biden-Jinping

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन तथा चीन के शी जिनपिंग ने राष्ट्रीय हित के मुद्दों तथा दोनों देशों के बीच प्रतियोगिता को लेकर चर्चा की है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘राष्ट्रपति जोसेफ आर. बिडेन जूनियर ने आज पीपुल्स रिपब्लिक आॅफ चाइना (पीआरसी) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की। दोनों नेताओं ने एक व्यापक रणनीतिक चर्चा की। दोनों नेताओं ने उन मुद्दों पर चर्चा की जहां हमारे हित अभिसरण होते हैं।

साथ ही जहां हमारे हित, मूल्य और दृष्टिकोण भिन्न-भिन्न होते हैं, उन मुद्दों पर भी चर्चा की।’’ बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने आपसी समस्याओं पर ‘‘खुले और सीधे तौर पर’’ सहयोग करने पर भी सहमति जताई। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘यह चर्चा अमेरिका और चीन के बीच प्रतिस्पर्धा को जिम्मेदारी से प्रबंधित करने के लिए अमेरिका के प्रयासों का हिस्सा है। राष्ट्रपति बिडेन ने भारत-प्रशांत और दुनिया में शांति, स्थिरता तथा समृद्धि लाने में अमेरिका की स्थायी रुचि को रेखांकित किया और दोनों नेताओं ने प्रतिस्पर्धा को संघर्ष में तब्दील नहीं होने देने पर सहमति जताई।’’

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।