भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में 157 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई
लंदन (इंग्लैंड)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड से चौथा टेस्ट पांचवें और आखिरी दिन 157 रन से जीतने और सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने के बाद कहा कि उन्हें पूरा यकीन था कि इंग्लैंड के सभी 10 विकेट निकाले जा सकते हैं। विराट ने कहा कि टीम ने अपना एक चरित्र दिखाया जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम इस मैच में बचने की कोशिश नहीं कर रहे थे। हम यहां जीतने आए थे। एक कप्तान के रुप में यह मेरे लिए तीन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शनों में से एक है। आप इस विकेट को स्पाट विकेट कह रहे थे।
हालात गर्म थे, लेकिन हम जानते थे कि हमारे पास मौका है जब रवींद्र जडेजा रफ में गेंद डाल रहे थे। हमारे गेंदबाज आज रिवर्स स्विंग के साथ बेहतरीन थे। हमें पूरा यकीन था कि हम इंग्लैंड के सभी 10 विकेट निकाल लेंगे। कप्तान ने कहा कि गेंद ने जैसे ही रिवर्स स्विंग लेना शुरु किया तो बुमराह ने कहा मुझे गेंद दो। उन्होंने वह स्पैल बेहतरीन डाला और दो बड़े विकेट लेकर मैच हमारे पक्ष में मोड़ दिया। रोहित की दूसरी पारी जबरदस्त थी। शार्दुल ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। उनके दो अर्धशतकों ने विपक्षी टीम की हालत खराब कर दी। उन्होंने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की। विराट ने कहा कि हम विश्लेषण, आंकड़ों और नंबर के हिसाब से कभी नहीं जाते हैं। हम जानते हैं कि हमें अपना ध्यान केंद्रित रखना है और एक समूह के रुप में समग्र फैसला लेना है। उन्होंने दर्शकों की तारीफ करते हुए कहा कि यहां प्रशंसक काफी शानदार थे।
सबसे तेज 100 विकेट लेने में बुमराह ने तोड़ा रिकॉर्ड
लंदन (इंग्लैंड)। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 विकेट पूरे करने में कपिल देव का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो को बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड कर अपने विकेटों का शतक पूरा किया। बुमराह ने अपने 24वें टेस्ट में जाकर 100 विकेट पूरे किए और कपिल से आगे निकल गए। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आॅलराउंडरों में शुमार कपिल ने अपने 100 विकेट 25 टेस्टों में पूरे किए थे। इरफान पठान ने 100 विकेट पूरे करने के लिए 28 टेस्ट, मोहम्मद शमी ने 29 टेस्ट, जवागल श्रीनाथ ने 30 टेस्ट और इशांत शर्मा ने 33 टेस्ट खेले थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।