नई दिल्ली (एजेंसी)। उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने युवाओं से डिजीटल अंतर घटाने का आह्वान करते हुए बुधवार को कहा कि प्रत्येक भारतीय को अपनी मातृभाषा के अलावा एक अन्य भाषा सीखनी चाहिए। नायडू ने विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर यहां जारी एक संदेश में कहा कि इस वर्ष की मुख्य विषय वस्तु ‘डिजीटल अंतर घटायें’ हैं। यह कोविड महामारी के दौरान डिजीटल मंचों की बढ़ती भूमिका के अनुरूप है।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षित युवाओं को आगे आना चाहिए और परिवार, पड़ोस और आसपास डिजीटल अंतर समाप्त करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘साक्षरता ही शिक्षा की कुंजी है। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आग्रह करता हूँ कि किसी एक भारतीय भाषा के अक्षरों और अंकों को सीखना प्रारंभ करें, कुछ सरल शब्दों को पढ़ना और लिखना सीखें। इस अवसर को सार्थक बनाएं।’
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।