37,875 नये मामले, 369 मरीजों की मौत
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज हुई है तथा इस दौरान 37 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और 369 लोगों की मौत हो गई। देश में मंगलवार को 78 लाख 47 हजार 625 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 70 करोड़ 75 लाख 43 हजार 18 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,875 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 30 लाख 96 हजार 718 हो गया है। इस दौरान 39 हजार 114 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 22 लाख 64 हजार 51 हो गयी है।
इसी अवधि में सक्रिय मामले 1608 कम होकर तीन लाख 91 हजार 256 रह गये हैं। इस दौरान 369 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,41,411 पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.18 फीसदी पर आ गयी जबकि रिकवरी दर 97.48 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 231 बढ़कर 51,465 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 3581 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 63,04,336 हो गयी है, जबकि 86 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,37,897 हो गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।