मोदी ने यूएई के क्राउन प्रिंस नाहयान से आतंकवाद पर की चर्चा

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिल जायेद अल नाहयान से बातचीत की तथा दोनों इस बात पर सहमत हुए कि दुनिया में आतंकवाद और उग्रवाद के लिए कोई जगह नहीं है। मोदी और नाहयान इस तरह की ताकतों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एक साथ खड़े होने के महत्व पर भी जोर दिया।

दोनों नेताओं ने भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में निरंतर प्रगति का सकारात्मक मूल्यांकन किया। मोदी ने कोविड-19 महामारी के दौरान भारतीय समुदाय के लिए यूएई के समर्थन की सराहना की। उन्होंने आगामी एक अक्टूबर से दुबई में होने वाले एक्सपो-2020 के लिए भी शुभकामनाएं दीं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।