बाइडेन ने घायल अमेरिकी सैनिकों से की मुलाकात

Biden Meets Soldiers

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले सप्ताह अफगानिस्तान के काबुल अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आत्मघाती बम विस्फोट में घायल हुये अमेरिकी सैनिकों से शुक्रवार को मुलाकात की। व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा, “आज, राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला वाल्टर रीड ने राष्ट्रीय सैन्य चिकित्सा केंद्र में घायल सैनिकों से मुलाकात की।” इससे पहले अमेरिकी नौसेना के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि पिछले सप्ताह काबुल विस्फोट में घायल हुये पंद्रह सैनिकों का चिकित्सा केंद्र में इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि 26 अगस्त को काबुल हवाई अड्डे के बाहर हुये विस्फोट में अमेरिका के 13 सैनिकों की भी मौत हुई थी।

अफगानिस्तान से सटी चमन सीमा को पाकिस्तान ने किया बंद

इस्लामाबाद पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद द्वारा सुरक्षा चिंता व्यक्त करने के बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ सटे व्यस्त चमन सीमा को बंद कर दिया। जियो टीवी न्यूज चैनल ने यह जानकारी दी। गृह मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि टोरखम के बाद दोनों देशों के बीच दूसरा सबसे बड़ा क्रॉसिंग कुछ दिनों के लिए बंद हो सकता है, क्योंकि निकटवर्ती अफगान शहर स्पिन बुलडक तालिबान के कब्जे में चला गया है। तोरखम को खुला बताया गया है। तालिबान द्वारा काबुल पर कब्जा करने के बाद से हजारों अफगान दक्षिण-पूर्वी सीमा पार करके देश छोड़कर पाकिस्तान चले गए। तालिबान के अधिग्रहण से पहले पाकिस्तान में 14 लाख से अधिक पंजीकृत अफगान शरणार्थी मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।