नयी दिल्ली । पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने एक हथियार तस्कर को गिरफ़्तार कर उसके पास से पाँच पिस्तौल और 200 कारतूस बरामद किए हैं। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अवैध रूप से हथियारों की तस्करी करने वाले एक शख़्स को गिरफ़्तार किया गया जिसकी पहचान राम किशन सिंह उर्फ़ मास्टर के रूप में हुई है। वह बिहार के भोजपुर का रहने वाल है। उसके पास से पाँच पिस्तौल और 200 कारतूस ज़ब्त किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि वह पहले भी बिहार, दिल्ली एनसीआर में अपराधियों को हथियारों की आपूर्ति करने के साथ ही ओडिशा और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने में शामिल रहा है।
पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से तीन किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में फिरोजपुर और अमृतसर सेक्टर की अंतरराष्टीय सीमा पर हेरोइन के पांच पैकेट बरामद किए हैं तथा एक पाकिस्तानी तस्कर को पकड़ा है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि नशीली दवाओं के तस्करों के खिलाफ बीएसएफ द्वारा एक सुनियोजित और समन्वित प्रयास के तहत बीएसएफ फिरोजपुर ने एक और दो सितंबर की दरमियानी रात को चलाए गए नारकोटिक्स रोधी अभियान के दौरान एक पाकिस्तानी तस्कर को दो पैकेट हेरोइन के साथ पकड़ा। बरामद हेरोइन का वजन दो किलो 124 ग्राम है। सुरक्षा बल की कार्रवाई में तस्कर घायल हो गया था जिसे फिरोजपुर के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया है। सर्च ऑपरेशन पूरे पांच घंटे तक चलाया गया और तलाशी अभी भी जारी है। बीएसएफ ने पाक रेंजर के साथ विरोध दर्ज कराया गया है। बीएसएफ की 144 वाहिनी के सतर्क जवानों ने अमृतसर सेक्टर में सीमा पर लगी सुरक्षा बाड़ के पास भारतीय क्षेत्र में जीरो लाइन के पास छिपा कर रखे गए हेरोइन के तीन पैकेट जब्त किए हैं, जिनका कुल वजन 908 ग्राम है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, linked in , YouTube पर फॉलो करें।