सरसा । हरियाणा के कई जिले में शुक्रवार को बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। हरियाणा के सरसा, फतेहाबाद, हिसार, पानपत सहित एनसीआर में बारिश हो रही है। सुबह से ही बादलवाई छाई रही इसके साथ ही ठंडी हवाएं भी चल चल रही है । मौसम विज्ञानियों ने अगले दो दिन रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल, फरीदाबाद, मेवात ,गुरुग्रामए कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र, करनालए पानीपत और आसपास के क्षेत्रों में हवा व गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
Light to moderate intensity rain likely to occur over isolated places of South-East Delhi, East-Delhi, Karnal, Kaithal, Fatehabad, Indirapuram, Ghaziabad, Shamli, Saharanpur, Muzaffarnagar during next two hours: India Meteorological Department (IMD) pic.twitter.com/rKPuB4PZPx
— ANI (@ANI) September 3, 2021
दूसरे दिन भी बारिश ने लगाया सैकड़ा
राजधानी में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन बारिश ने सैकड़ा लगाया। मानक मौसम केंद्र सफदरजंग में 117.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे पहले बुधवार को 112.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच भी हल्की से मध्यम बरसात के दौर आएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, linked in , YouTube पर फॉलो करें।