नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में मध्यम से भारी बारिश हुई
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(एनसीआर) में बुधवार को भारी बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव हो गया जिससे दिल्लीवासियों को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश जारी है, जिससे कई जगहों पर जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली के कई हिस्सों और आसपास के शहरों जैसे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में मध्यम से भारी बारिश हुई। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भी अच्छी खासी बारिश हुई थी।
विभाग के आंकड़ों के अनुसार अगस्त महीने में बारिश सामान्य औसत 209.4 मिमी से लगभग 31 प्रतिशत कम रही
इससे पहले मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में पूरे दिन बारिश जारी रहने के आसार जताये थे। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 30 अगस्त तक 144.7 मिमी बारिश दर्ज होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक-चार सितंबर के बीच बारिश और छह सितंबर को आंधी को पूवार्नुमान जताया था। विभाग के आंकड़ों के अनुसार अगस्त महीने में बारिश सामान्य औसत 209.4 मिमी से लगभग 31 प्रतिशत कम रही। दिल्ली में के लोदी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट और आसपास के अन्य इलाके में आज भारी बारिश होने को अनुमान था। इसके अलावा एनसीआर क्षेत्र में गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, इंदिरापुरम, लोनी देहात, हिंडन एयर फोर्स, गाजियाबाद में भी मध्यम से भारी बारिश हुई।
दिल्ली में मंगलवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है, जिससे शहर भर में जबरदस्त जलभराव और यातायात बाधित हो गया है। राजधानी में आज कार्यालय जाने वाले लोगों और विक्रेता तथा अन्य लोगों के भारी बारिश होने के कारण मजबूरन घर पर ही रहना पड़ा। दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन, लाला लाजपत राय मार्ग, मूलचंद बस स्टैंड, एम्स फ्लाईओवर के पास अरविंदो मार्ग, जंगपुरा मेट्रो के पास जलजमाव देखा गया।