सरसा (सच कहूँ न्यूज)। रुहानी प्रेरणा व दृढ़ विश्वास के साथ मनुष्य हर मंजिल फतेह कर सकता है। यह सिद्ध कर दिखाया है 88 वर्षीय इल्म चंद इन्सां ने। इलमचंद इन्सां ने 50 वर्षीय आयु वर्ग से ऊपर की योग प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर शाह सतनाम जी स्टेडियम व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का नाम रोशन किया। यह इंटरनेशनल योगासन एवं स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आरआर नगर बैंगलुरू (कर्नाटक) में एसजीएस इंटरनेशनल योगा फाउंडेशन कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर द्वारा जुलाई 2021 में आयोजित कराई गई थी, जिसमें 500 से अधिक प्रतिभागियों ने अपना कौशल दिखाया।
इस चैंपियनशिप में इलमचंद इन्सां ने 50 वर्ष वाले प्रतियोगियों में भी कांस्य पदक जीतकर सबको चकित कर दिया, क्योंकि इनकी वास्तविक आयु 88 वर्ष है। इस पर सबसे प्रशंसा प्राप्त करते हुए करतल ध्वनि के बीच एक सुंदर शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। ये अब तक 400 से अधिक पदक प्राप्त कर चुके हैं, जिनमें 200 नेशनल तथा 100 इन्टरनेशनल के हैं। नेशनल तथा इंटरनेशनल के 117 गोल्ड, 58 सिल्वर, 23 ब्रॉन्ज और 35 स्पेशल प्राइज शामिल हैं। पोल वाल्ट, स्टीपल चेज और शीर्षासन में तो इनकी ख्याति विश्व में गूंज रही है। बता दें कि अंतर्राष्टÑीय योग खिलाड़ी इल्मचंद इन्सां अपने जीत के सफर का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा का देते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।