पानीपत…सन्नी कथूरिया। लघु सचिवालय में सरकारी कार्य के लिए आवागमन करने वाले दिव्यांग आगन्तुकों को अब चलने फिरने में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। उपायुक्त सुशील सारवान द्वारा शुक्रवार से इस पर संज्ञान लेते हुए फौरी तौर पर लघु सचिवालय के भूतल के मुख्य द्वार पर रैडक्रास के माध्यम से व्हील चेयर का इंतजाम करवा दिया है। डीसी सुशील सारवान ने स्वयं शुक्रवार को सुबह लघु सचिवालय के भूतल के मुख्य द्वार पर इस व्हील चेयर को रखवाया और कहा कि यह व्हील चेयर दिव्यांग लोगों के लिए लघु सचिवालय के अंदर ले जाने और बाहर लाने में सहायक सिद्ध होगी। गौरतलब है कि गत दिवस विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी मांग की गई थी, जिसको देखते हुए डीसी सुशील सारवान ने तुरन्त प्रभाव से रैडक्रास के सचिव गौरव कुमार को रैडक्रास के माध्यम से इसे खरीदकर लघु सचिवालय में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जन रैम्प के माध्यम से व्हील चेयर पर बैठकर अपने कार्यों का निष्पादन आराम से करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे दिव्यांग लोगों का कार्य प्राथमिकता के साथ हल करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।