नागपुर (एमके शायना)। मानवता भलाई के कार्यों में महाराष्ट्र की साध-संगत बढ़-चढ़कर सहयोग करती है। महाराष्ट्र की साध-संगत हर महीने जरूरतमंदों को फूड बैंक से राशन बांटती है। 25 मेंबर रघुबीर इन्सां ने बताया कि नागपुर की साध-संगत सप्ताह में एक दिन व्रत रखती है और अपने हिस्से का बचा हुआ भोजन फूड बैंक में एकत्रित कर जरूरतमंदों की मद्द करती है। इसी कड़ी में आज 13 जरूरतमंद परिवारों को नागपुर की साध-संगत की तरफ से राशन बांटा गया। उन्होंने बताया कि बहन नरेशरानी करतार इन्सां ने अपने जन्मदिन पर राशन बांटने की मुहिम में उन्होंने अपने जन्मदिन की खुशी में सहयोग दिया। इस समय भंगीदास संजय इन्सां, करतार इन्सां, 15 मेबर रमेश इन्सां, 15 मेंबर जिन्दर इन्सां, 15 मेंबर अमरतपाल इन्सां, प्रमोद इन्सां, जितेन्दर इन्सां, हरेन्दर इन्सां, तक्ष इन्सां, शामिक इन्सां, सतविंदर इन्सां, शिमला इन्सां, नरेशरानी इन्सां, किलाशो इन्सां, छवि इन्सां, सोनू इन्सां, सुनिता इन्सां, बिमला इन्सां, प्रमिला इन्सां, अर्चना इन्सां, खुशाली इन्सां, खुशी इन्सां, प्रगति इन्सां, नलिनी इन्सां, बलबीर इन्सां, वर्षा इन्सां, यसस्विनी इन्सां, रीमा सहारे, डिम्पल इन्सां सहित अन्य मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।