देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया। हालात इस कद्र खराब है कि जलभराव के चलते नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बंद हो गई। देहरादून और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है। वीरवार रात को भारी बारिश के बाद मसूरी और सहस्रधारा क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। बारिश और भूस्खलन से देहरादून जिले में 20 से ज्यादा ग्रामीण सड़कें बंद हो गई। जिसके चलते हजारों गाड़ियों रास्तों में फंस गई हैं। कई ग्रामीण इलाकों का शहर से संपर्क कट गया। देहरादून-मसूरी मुख्य मार्ग वीरवार रात करीब दस बजे बंद हुआ और सुबह करीब साढ़े नौ बजे खुला।
मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों में नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अतिरिक्त देहरादून, टिहरी, पौड़ी जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट है। रायपुर से मालदेवता होकर सहस्रधारा जाने के लिए बना नया बाईपास तीन जगह पर नदी के तेज बहाव के कारण बह गया है। यहां सड़क नदी में समा गई है। सहस्रधारा में नदी उफान पर है। यहां टिनशेड ढाबे और एक वाहन नदी में समा गए हैं।