कोरोना से जंग जीतने की ओर देश

coronavirus
फाइल फोटो

24 घंटे में संक्रमण के 25072 नये मामले मिले, 389 मौतें

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में सरकार की ओर से व्यापाक स्तर पर चलाए जा रहे कोविड टीकाकरण के कारण कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 25,072 नए मामले सामने आए हैं और इस बीच 389 लोगों की बीमारी से मौत हुई है। देश में रविवार को सात लाख 95 हजार 543 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए तथा अब तक 58 करोड़ 25 लाख 49 हजार 595 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25,072 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 24 लाख 49 हजार 306 हो गया है। इस दौरान 44 हजार 157 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 16 लाख 80 हजार 626 हो गई है।

इसी अवधि में सक्रिय मामले 19,474 घटकर तीन लाख 33 हजार 924 रह गये हैं। इस दौरान 389 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 34 हजार 756 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घट कर 1.03 फीसदी रह गई जबकि रिकवरी दर बढ़कर 97.63 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 784 घटकर 56690 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 4780 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,31,999 हो गयी है, जबकि 145 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,35,962 हो गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।