नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। अंतर्रष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों के चार महीने के निचले स्तर पर उतरने के बाद रविवार को 35वें दिन पेट्रोल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया। इसी तरह से डीजल की कीमत भी एक दिन बाद फिर से 20 पैसे प्रति लीटर कम की गई है। बुधवार को चार महीने बाद डीजल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई थी उसके बाद भी गुरूवार ओैर शुक्रवार को भी डीजल सस्ता हुआ था। शनिवार को कोई बदलाव नहीं किया गया। आज दिल्ली में आज इंडियन आॅयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.64 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। तेल विपणन कंपनी इंडियन आॅयल कॉपोर्रेशन के अनुसार, रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 20 पैसे सस्ता होकर 101.64 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 20पैसे सस्ता होकर 89.07 रुपये प्रति लीटर पर रहा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के सबसे बड़े ग्राहक, अमेरिका में कच्चे तेल की मांग उस तरह से नहीं बढ़ रही है, जैसी अपेक्षा थी। फेडरल रिजर्व ने कोविड-19 के दिए जा रहे प्रोत्साहन पैकेज को समाप्त करने के संकेत बाद शुक्रवार को कारोबार बंद होते समय ब्रेंट क्रूड 1.37 डॉलर प्रति बैरल घट कर 65.18 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड भी 1.27 डॉलर प्रति बैरल कम होकर 62.32 डॉलर पर बंद हुआ। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।
देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:शहर का नाम——
पेट्रोल (रुपये/लीटर) (डीजल रुपये/लीटर)
दिल्ली 101.64 89.07
मुंबई 107.66 96.64
चेन्नई 99.32 93.66
कोलकाता 101.93 92.13
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।