नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शनिवार तड़के से हो रही मूसलाधार बारिश से विभिन्न इलाकों में जलभराव के कारण आईटीओ, मिंटो ब्रिज सहित कई जगह यातायात बाधित हो गया है। शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि से हो रही बारिश के कारण सड़कों और सभी निचले इलाकों में जलजमाव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। दिल्ली के सफदरजंग में आज सुबह 2.30 से 5.30 बजे के दौरान 73.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि इसी अवधि में पालम में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, आईटीओ, आजाद मार्केट अंडरपास, मिंटो ब्रिज, मूलचंद अंडरपास, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास सहित कई इलाकों में जलजमाव के कारण यातायात बाधित है।
दिल्ली और एनसीआर में बादल छाए
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर, फरीदाबाद, गाजियाबाद, इंदिरापुरम और आसपास के क्षेत्रों के कई स्थानों पर मध्यम और मूसलाधार बारिश जारी रहने के आसार है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को, दिल्ली और एनसीआर में बादल छाए रहने तथा तेज हवाओं के साथ विभिन्न इलाकों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया था। न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।