बिना पाठ्यक्रम पूरा किये परीक्षा लेना छात्रों के साथ खिलवाड़
रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। पीजी प्रथम वर्ष की परीक्षा पैटर्न तथा पाठ्यक्रम के मामले को लेकर छात्रों ने एमडीयू कुलसचिव कार्यालय का घेराव कर छात्रों की समस्याओं बारे अवगत कराया। छात्र नेता दीपक मलिक ने बताया कि पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों का पाठ्यक्रम आफलाईन में पूरा हुआ न आनलाईन। इस सेमेस्टर में केवल 10-20 कक्षाएं लगी हैं। पाठ्यक्रम बहुत रहता है, बिना पाठ्यक्रम पूरा हुए परीक्षा लेना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगी। उन्होंने बताया कि जबसे दोबारा से कक्षाएं लगनी शुरू हुई हैं, उसके साथ ही दूसरे कोर्सेज की परीक्षा चली हुई है। अध्यापकों की परीक्षा ड्यूटी होने की वजह से कक्षाएं बंद हो गई।
पांच प्रश्न की जगह तीन प्रश्न अनिवार्य वाला परीक्षा पैटर्न करने की मांग
दीपक मलिक ने बताया कि परीक्षा में समय भी बहुत कम दिया गया है। प्रैक्टिकल कोर्सेज में प्रैक्टिकल भी साथ ही साथ है तो छात्र परीक्षा की तैयारी करें या प्रेक्टिकल के छात्र असमंजस की स्थिति में हैं। उन्होंने बताया कि इस माहौल में छात्र मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि एमडीयू प्रशासन छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट करे या फिर पाठ्यक्रम में पाँच प्रश्न अनिवार्य की जगह तीन प्रश्न अनिवार्य वाले परीक्षा पैटर्न में बदलाव करे। दीपक मलिक ने चेताया कि अगर परीक्षा पैटर्न में बदलाव नहीं किया तो छात्रों के भविष्य की लड़ाई और मजबूती से लड़ेंगे। इस अवसर पर मोहित सांगवान, परमजीत, साहिल तहलान, सुशील खासा, शिवराज जुई, साहिल फौगाट, योगश शर्मा, अतुल नेहरा, मनोज, रीतू, तमन्ना, गुजंन, रीतिका, किरण, रोहित दलाल व अमन मलिक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।