नवजोत सिद्धू के साथ मुलाकात के पश्चात कैप्टन अमरिंदर ने जारी किए आदेश
रोजाना 1 कैबिनेट मंत्री की लगेगी ड्यूटी
अश्वनी चावला
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस भवन में अब रोजाना सुबह 11 बजे से लेकर 2 बजे तक कैबिनेट मंत्री आम लोगों की शिकायतें सुनते नजर आएंगे। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह फैसला नवजोत सिद्धू की उस मांग पर किया है जो कि वह पिछले कुछ दिनों से करते आ रहे थे।कांग्रेस भवन में रोजाना 3 घंटे कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनने के लिए 1-1 कैबिनेट मंत्रीकी ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि ड्यूटी अनुसार ही उनके विभागों की समस्याएं लेकर कार्यकर्ता या पंजाब की जनता कांग्रेस भवन में आ सके।
सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तक रोजाना सुनी जाएगी आम लोगों की शिकायतें
पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त प्रधान नवजोत सिद्धू आज कार्यकारी प्रधान कुलजीत नागरा व सेक्रेटरी जनरल परगट सिंह के साथ मुख्यमंत्री को मिलने उनके शिष्यों फार्म हाउस पर पहुंचे थे आज सुबह मुलाकात के दौरान नवजोत सिद्धू ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से कई मांगे रखते हुए उनका जल्द ही निपटारा करने की बात रखी इनमें से एक मांग कैबिनेट मंत्रियों की ड्यूटी कांग्रेस भवन में लगाए जाने की भी थी जिसे मौके पर ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वीकार करते हुए आदेश जारी कर दिए हैं कि 3 घंटे रोजाना सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक कैबिनेट मंत्री कांग्रेस भवन में बैठक करेंगे सभी मंत्रियों की टर्न वाइस ड्यूटी लगाई जाएगी और रोजाना 1-1 कैबिनेट मंत्री कांग्रेस भवन में बैठेंगे।
संगठन और सरकार में सब कुछ ठीक : कुलजीत नागरा
कांग्रेस के कार्यकारिणी प्रधान कुलजीत नागरानी कहा कि संगठन और सरकार के बीच में सब कुछ ठीक है जबकि मीडिया के कुछ वर्ग की तरफ से इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है कि नवजोत सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच कुछ ठीक नहीं है उन्होंने कहा कि आज नवजोत सिद्धू अपनी टीम के साथ मुख्यमंत्री से न सिर्फ मिले बल्कि उनके साथ काफी मुद्दों पर गंभीर चर्चा भी की इस दौरान ही यह फैसला लिया गया है कि कैबिनेट मंत्री कांग्रेस भवन में बैठते नजर आएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।