लगभग 8909 करोड़ रुपये बकाया
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। चीनी के निर्यात और गन्ने से एथनॉल बनाने में बढ़ोतरी से किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान में तेजी आई है इसके बावजूद किसानों का चीनी मिलों पर 8,909 करोड़ रुपये का बकाया है। वर्तमान चीनी सत्र 2020-21 में चीनी मिलों ने लगभग 90,872 करोड़ रुपए के गन्ने की खरीद की गई जो अभी तक का रिकॉर्ड है। इसमें से लगभग 81,963 करोड़ रुपये के गन्ना बकाये का किसानों को भुगतान कर दिया गया और 16 अगस्त तक किसानों का चीनी मिलों पर 8,909 करोड़ रुपए का बकाया है। पिछले चीनी सत्र 2019-20 में लगभग 75,845 करोड़ रुपए के देय गन्ना बकाये में से 75,703 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया और सिर्फ 142 करोड़ रुपए का बकाया लंबित है।
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय के अनुसार सरकार गन्ना किसानों के गन्ना बकाये का समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करने और कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अतिरिक्त चीनी के निर्यात और चीनी को एथनॉल में परिवर्तित करने को प्रोत्साहन देने के लिए सक्रियता के साथ कदम उठा रही है।
पिछले कुछ वर्षों में देश में चीनी का उत्पादन घरेलू खपत से ज्यादा रहा है। केन्द्र सरकार चीनी मिलों को सरप्लस चीनी को एथनॉल में परिवर्तित करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है और चीनी के निर्यात को सहज बनाने के लिए चीनी मिलों को वित्तीय प्रोत्साहन उपलब्ध कराया है जिससे उनकी लिक्विडिटी की स्थिति में सुधार हो और उन्हें गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य के समयबद्ध भुगतान में सक्षम बनाया जा सके।
क्या है मामला:
पिछले तीन सत्रों 2017-18, 2018-19 और 2019-20 में क्रमश: लगभग 6.2 लाख टन (एलएमटी), 38 एलएमटी और 59.60 एलएमटी चीनी का निर्यात किया गया। वर्तमान चीनी सत्र 2020-21 (अक्टूबर-सितंबर) के दौरान सरकार ने चीनी के 60 एलएमटी निर्यात को सुगम बनाने के लिए 6,000 रुपये प्रति टन की दर से सहायता उपलब्ध करा रही है। कुल 60 एलएमटी के निर्यात लक्ष्य की तुलना में लगभग 70 एलएमटी के अनुबंधों पर हस्ताक्षर हो चुके हैं । चीनी मिलों से 60 एलएमटी से ज्यादा चीनी का उठान हो चुका है और 16 अगस्त तक 55 एलएमटी से ज्यादा का निर्यात हो चुका है। कुछ चीनी मिलों ने आगामी चीनी सत्र 2021-22 में निर्यात के लिए अग्रिम अनुबंधों पर हस्ताक्षर भी किए हैं। चीनी के निर्यात से मांग-आपूर्ति का संतुलन बनाए रखने और चीनी की घरेलू एक्स-मिल कीमतों को स्थिर रखने में सहायता मिली है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।