नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के लिए सुझाव मांगे हैं। प्रधानमंत्री ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘इस महीने के मन की बात कार्यक्रम में आप की किस तरह के विषयों में रूचि है। इन विषयों को आप माई गव या नमो ऐप पर साझा कर सकते हैं। आप फोन नम्बर 1800117800 पर अपना संदेश रिकार्ड करके भी भेज सकते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री हर महीने के अंतिम रविवार को मन बात कार्यक्रम में ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार लोगों के साथ साझा करते हैं। इस कार्यक्रम के लिए वह लोगों से भी सुझाव आमंत्रित करते हैं।
Which is a topic you find interesting to feature in this month’s #MannKiBaat? Share it with me on MyGov or the NaMo App. You could also record your message by dialling 1800-11-7800. https://t.co/UqwJvR4ddl pic.twitter.com/Qj8t8X8u1I
— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2021
पीएम ने वित्त मंत्री सीतारमण को जन्मदिन की दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जन्मदिन की बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने बुधवार को ट्वीट संदेश में कहा,‘ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को उनके जन्मदिन पर बधाई। वह उन प्रमुख सुधारों को आगे बढ़ा रही हैं जिनका उद्देश्य अर्थव्यवस्था में बदलाव लाना और आत्मानिर्भर भारत के सपने को पूरा करना है। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं। उल्लेखनीय है कि श्रीमती सीतारमण देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं और उन्हें यह जिम्मेदारी वर्ष 2019 में सौंपी गयी थी। इसके बाद से मोदी सरकार अर्थव्यवस्था में बदलाव के लिए निरंतर सुधार और नये कदम उठा रही हैं। इससे पहले वह रक्षा मंत्री और वाणिज्य मंत्रालय की भी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।