प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के लिए मांगे लोगों से सुझाव

Mann Ki Baat

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के लिए सुझाव मांगे हैं। प्रधानमंत्री ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘इस महीने के मन की बात कार्यक्रम में आप की किस तरह के विषयों में रूचि है। इन विषयों को आप माई गव या नमो ऐप पर साझा कर सकते हैं। आप फोन नम्बर 1800117800 पर अपना संदेश रिकार्ड करके भी भेज सकते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री हर महीने के अंतिम रविवार को मन बात कार्यक्रम में ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार लोगों के साथ साझा करते हैं। इस कार्यक्रम के लिए वह लोगों से भी सुझाव आमंत्रित करते हैं।

पीएम ने वित्त मंत्री सीतारमण को जन्मदिन की दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जन्मदिन की बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने बुधवार को ट्वीट संदेश में कहा,‘ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को उनके जन्मदिन पर बधाई। वह उन प्रमुख सुधारों को आगे बढ़ा रही हैं जिनका उद्देश्य अर्थव्यवस्था में बदलाव लाना और आत्मानिर्भर भारत के सपने को पूरा करना है। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं। उल्लेखनीय है कि श्रीमती सीतारमण देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं और उन्हें यह जिम्मेदारी वर्ष 2019 में सौंपी गयी थी। इसके बाद से मोदी सरकार अर्थव्यवस्था में बदलाव के लिए निरंतर सुधार और नये कदम उठा रही हैं। इससे पहले वह रक्षा मंत्री और वाणिज्य मंत्रालय की भी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।