120 लोगों को लेकर उड़ा भारतीय वायुसेना का विमान
काबुल (एजेंसी)। अफगानिस्तान में ताबिलान के कब्जे के बीच वहां फंसे भारतीयों में से 120 लोगों के जीवन पर आया खतरा टल गया है। भारतीय वायुसेना के सी-17 एयरक्राफ्ट ने काबुल हवाई अड्डे से मंगलवार सुबह 120 भारतीय अधिकारियों को लेकर उड़ान भरी। ये सभी लोग अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास में सेवाएं दे रहे थे। इसके अलावा उनके सुरक्षाकर्मी भी इनके साथ आए हैं। इन सभी को रात की काबुल एयरपोर्ट के सुरक्षित परिसर में लाया गया था। रात काबुल एयरपोर्ट पर गुजारने के बाद ये सभी लोग वायुसेना के विमान में वतन वापसी के लिए सवार हुए।
इसके अलावा अफगानिस्तान के उदारवादी लोग भी देश छोड़कर भाग रहे हैं। खासतौर पर महिलाओं में डर का माहौल है और वे तालिबान से बचकर निकलना चाहती हैं। इस बीच भारत सरकार ने काबुल में अपने दूतावास से राजदूत को वापस बुलाने का फैसला लिया है। उनके अलावा अन्य स्टाफ भी तत्काल वापस बुलाया जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह जानकारी दी है। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने वीजा के नियमों में बदलाव किया है ताकि अफगानिस्तान से आ रहे लोगों को मदद की जा सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।